19-Sep-2025

एन आई एन पिथौरागढ़। घाट क्षेत्र के राडीखूटी गांव निवासी अमित लुंठी को पुलिस ने आज पत्नी को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। अमित की पत्नी ने अगस्त माह में आत्महत्या कर ली थी।

इस मामले में महिला के पिता नारायण सिंह निवासी कांडा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा कर आरोप लगाया था कि अमित विवाह के बाद उनकी पुत्री को पैसों की मांग को लेकर प्रताड़ित करता था। तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने अमित के खिलाफ दहेज निषेध अधिनियम और बीएनएस की अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।



Share on Facebook Share on WhatsApp