एन आई एन पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री के साथ लिखित समझौते के बावजूद लोक सेवा आयोग द्वारा प्रधानाचार्य सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी किए जाने पर शिक्षकों ने सवाल खड़े किए हैं।
राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद भंडारी ने कहा है कि यह शिक्षक समाज के साथ ही साथ प्रदेश के मुखिया का भी अपमान है। उन्होंने कहा है कि शिक्षक समाज के प्रति घोर दुराग्रह रखने वाले शासन प्रशासन के कारिंदों ने हठधर्मिता की सारी हदें पर कर दी है।