31-Aug-2025

पिथौरागढ़ नगर के ब्रह्माकुमारीज़ राजयोग केंद्र चिमस्यानौला में आज सातू आठू पर्व धूमधाम से मनाया गया। केंद्र की संचालिका बीके डॉक्टर उमा पाठक ने कहा कि कैलाश मानसरोवर की निकटवर्ती भूमि में भगवान शिव और पार्वती की किसी न किसी रूप में पूजा होती है।

सोर घाटी में गौरा महेश्वर के रूप में इनका पूजन किया जाता है इस अवसर पर महिलाओं ने झोड़ा चांचरी खेल लगाए । कार्यक्रम में गोविंदी खडायत, नंदा ऐरी, जीवंती खाती, विजया जोशी कमला मखौलिया सहित तमाम महिलाएं शामिल रही।



Share on Facebook Share on WhatsApp