एन आई एन पिथौरागढ़ । कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के शोधार्थी अभिषेक खोलिया को दक्षिण एशिया के बदलते सुरक्षा परिदृश्य में भारत अमेरिका संबंध विषय पर उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए पीएचडी प्रदान की गई है। उन्होंने अपना शोध कार्य रक्षा एवं स्ट्रैटेजिक अध्ययन के विभागाध्यक्ष डी के उपाध्याय के निर्देशन में पूरा किया।
शोध प्रबंध का मूल्यांकन करते हुए साउथ एशिया स्टडीज जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली के प्रोफेसर एसके सोनी ने अभिषेक की खासी प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि इस शोध का शैक्षिक जगत के लिए महत्वपूर्ण योगदान होगा। तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।