एन आई एन पिथौरागढ़। वंचित राज्य आंदोलनकारियों की बैठक शुक्रवार को नगर निगम सभागार में हुई। बैठक में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आई आपदा में मृत लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई।
बैठक में तय हुआ कि प्रथम नवरात्रि को चिंहीकरण की मांग का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जाएगा। इसके बाद एक शिष्टमंडल देहरादून जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा। बैठक में हरि सिंह बिष्ट, मोहन चंद्र पांडेय, रमेश सिंह बिष्ट, सोनू वर्मा, गजेंद्र सिंह बोहरा, प्रमोद चंद्र पंत, भूपेश सिंह, राजेश चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।