एन आई एन पिथौरागढ़ में राजकीय इंटर कॉलेज देवलथल के विद्यार्थियों ने ह्यूमन फॉलोइंग और रोबोटिक कार बनाने में सफलता प्राप्त की है। भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता दीपक चंद्र पांडे के दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों ने अटल टिंकरिंग लैब में कार बनाई। कार, छात्र नितिन भट्ट और रोहित भट्ट ने तैयार की। दोनों ने कहा कि यह मॉडल भविष्य में बढ़ती जनसंख्या की जरूरत को पूरा करने में सफल होंगे।
दोनों ने बताया कि आइडिया आने के बाद कार के लिए लिथियम, बैट्री, गियर, मोटर, टायर, जंपर वायर सेंसर आदि इकट्ठा किए गए इन्हीं से कार तैयार हुई। दोनों ने बताया कि यह कार मानव सेंसिंग के जरिए आगे बढ़ती है। विद्यालय के वरिष्ठ एनसीसी अधिकारी कुंदन सिंह धामी, बी आर कोहली, शिक्षक संजय पाटनी, महेश पुनेठा आदि ने विद्यार्थियों को बधाई दी है।