एन आई एन पिथौरागढ़। धारचूला के सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने मानदेय, लंबित बिलों के भुगतान, लाभांश का भुगतान समय पर करने जैसी तमाम मांगों को लेकर अध्यक्ष केसर सिंह धामी की अगुवाई में खाद्यान्न भंडार के समक्ष प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि वह पिछले 18 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई पहल नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में सिकंदर सिंह नबियाल, तेज बहादुर सिंह, पूरन सिंह, शंकर दत्त भट्ट, महेंद्र चंद, राहुल सामंत, गोपाल सिंह, कल्याण सिंह, गुमान सिंह, राम सिंह, लीला देवी, पार्वती देवी, संदीप सिंह, बहादुर सिंह, महेंद्र राम, राम सिंह, जितेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।