एन आई एन पिथौरागढ़ नगर के ग्रीन वैली स्कूल में चल रहा हिंदी प्रवाह उत्सव आज संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक मनोज कुमार जोशी ने दीप प्रज्वलित कर विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के संरक्षण और प्रचार प्रसार की प्रेरणा दी।
विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। हरिवंश राय बच्चन की अग्निपथ, सुभद्रा कुमारी चौहान की झांसी की रानी, रामधारी सिंह दिनकर की कालजयी रचनाओं पर विद्यार्थियों ने प्रभावशाली वक्तव्य दिए। विद्यार्थियों ने रंगोली के माध्यम से साहित्यकारों के चित्रों को उकेरा।