31-Aug-2025

पिथौरागढ़ में कुमौड़ गांव की ऐतिहासिक हिलजात्रा इस वर्ष 5 सितंबर को होगी। हिलजात्रा समिति के यशवंत महर ने बताया कि हिलजात्रा के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। मंचन करने वाले विभिन्न पात्रों के मुखोटों को रंगने का कार्य इन दिनों चल रहा है।

बता दें कि कुमौड गांव में पिछले 500 वर्षों से हिलजात्रा का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन ने सोर घाटी को एक विशेष पहचान दी है। हिलजात्रा का मंचन देश के कई हिस्सों में हो चुका है।



Share on Facebook Share on WhatsApp