एन आई एन पिथौरागढ़ । हीरा देवी भट्ट विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मुनस्यारी के विद्यार्थियों ने मथुरा में आयोजित क्षेत्र स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सात पदक जीते। विद्यालय के छात्र अजय वर्मा, सागर सिंह, तरुण बोरा, ने स्वर्ण पदक और सागर कोहली, विकास सिंह, कृष्णा राणा ने रजत पदक जीते।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन चंद शर्मा ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता अब 6 अक्टूबर से चंडीगढ़ में होने वाली अखिल भारतीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी बॉक्सर बॉक्सिंग कोच महिमा विश्वकर्मा से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।