एन आई एन पिथौरागढ़। सस्ता गल्ला विक्रेता संघ धारचूला के अध्यक्ष केसर सिंह धामी ने कुछ लोगों द्वारा क्षेत्र के सस्ता गल्ला विक्रेताओं की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज करने पर कड़ी आपत्ति जताई है।
उन्होंने कहा कि तमाम परेशानियां झेलते हुए सस्ता गल्ला विक्रेता हर एक को राशन उपलब्ध करा रहे हैं, लेकिन कुछ लोग पिछले दिनों हुए पंचायत चुनाव की प्रतिद्वंद्विता के चलते सस्ता गल्ला विक्रेताओं के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करा रहे हैं, उन्होंने कहा है कि इन शिकायतों की पूरी गंभीरता से जांच की जाए और गलत शिकायत करने वालों पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाए।