एन आई एन पिथौरागढ़। राजकीय पेंशनर संगठन के शिष्ट मंडल ने आज अध्यक्ष प्रेमबल्लभ जोशी की अगुवाई में मुख्य कोषाधिकारी से मुलाकात की और सेवानिवृत्त कार्मिकों को सेवानिवृत्ति लाभ अधिनियम 2018 के अनुसार ग्रेजुएटी दिए जाने की मांग की।
मुख्य कोषाधिकारी ने इस मामले में कार्रवाई के लिए निदेशालय को प्रकरण भेजने का आश्वासन दिया। मुख्य कोषाधिकारी से मिलने वालों में सचिव कैलाश पुनेठा, महिमन कन्याल, भास्करानंद जोशी, राजेंद्र खनका, राधिका सेन, जगदीश थापा, चंद्रशेखर भट्ट, भास्कर पुनेठा, गिरीश खर्कवाल आदि शामिल रहे।