एन आई एन पिथौरागढ़। पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी शराब पीकर वाहन चलाने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। मंगलवार को कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मदन सिंह बिष्ट ने चैकिंग के दौरान दीपक बिष्ट निवासी भदेलवाड़ा को शराब पीकर वाहन चलाते हुए गिरफ्तार किया।
वहीं कनालीछीना थाना अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने विनय कोहली निवासी सिरौली को शराब पीकर वाहन चलाते हुए गिरफ्तार किया। दोनों के वाहन सीज कर दिए गए हैं। साथ ही जिलेभर में मिशन मर्यादा और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 105 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।