एन आई एन पिथौरागढ़। मानदेय देने, लंबित बिलों का भुगतान करने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे, धारचूला के सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने आज सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के अध्यक्ष केसर सिंह धामी की अगुवाई में प्रदर्शन किया।
उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। प्रदर्शन करने वालों में सिकंदर सिंह, पूरन सिंह, लक्ष्मण सिंह, बहादुर सिंह, शंकर दत्त सहित तमाम लोग शामिल रहे।