पिथौरागढ़ मोस्टामानू में आयोजित तीन दिवसीय मेले के अंतिम दिन नेपाल से आए लोक कलाकार गणेश केसी और अनु भट्ट ने शानदार गीत, लोक नृत्य प्रस्तुत कर चार चांद लगाए। धारचूला से आये रं कल्याण संस्था के कलाकारों ने भी शानदार प्रस्तुतियां दी। इससे पूर्व स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों ने झोड़ा चांचरी, खेल, ठुलखेल आदि का आयोजन कर लोक संस्कृति को धरातल पर उतारा।
मेले का समापन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने किया। उन्होंने आयोजन में सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि अगले वर्ष आयोजन को और बेहतर किया जाएगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी, इंद्र सिंह लुंठी, पुष्कर भाटिया, कृपाल वल्दिया, सहित तमाम लोग मौजूद रहे। मेला कमेटी के संयोजक वीरेंद्र बोहरा, अध्यक्ष भगवान सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।