एन आई एन पिथौरागढ़ जिले में फर्जी सिम रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध सिम बरामद की है। गंगोलीहाट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र जोशी को मुखबिर से हाटलेख गांव के एक मकान में फर्जी सिम का धंधा चलाये जाने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने राजेंद्र प्रसाद निवासी देवलथल को गिरफ्तार कर लिया। राजेंद्र प्रसाद वर्तमान में गंगोलीहाट में किराए पर रह रहा था।
वह गांव के सीधे-साधे लोगों को सिम बेचते समय धोखे से उनके प्रपत्रों के आधार पर कई सिम कार्ड एक्टिवेट करवा कर अपने पास रख ले रहा था। बाद में इन्हें ऊंचे दामों पर बेचता था। फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल साइबर ठगों द्वारा किए जाने की भी पूरी संभावना थी। पुलिस ने उससे 282 एक्टीवेटेड सिम कार्ड, 109 शील्ड सिम, 15 खाली सिम स्लॉट, 4 मोबाइल फोन और 8 विभिन्न व्यक्तियों के आधार कार्ड बरामद किए। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।