एन आई एन पिथौरागढ़। शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में धारचूला पीठ ने 191 दीवानी और आपराधिक मामलों का निस्तारण किया।
पीठासीन अधिकारी सिविल जज धारचूला नवीन राणा की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में वादकारियों के बीच पंचायत 49.37 लाख रुपए का सेटलमेंट हुआ। जिसमें 2.38 लाख रुपए राजकोष में जमा कराए गए। लोक अदालत में सदस्य अजीत सिंह ग्वाल, अधिवक्ता एलडी भट्ट, जगदीश सिंह तितियाल, रीडर दान सिंह, नवीन कुमार, भानु मेहरा आदि मौजूद रहे।