एन आई एन पिथौरागढ़। बेस अस्पताल और पुनेड़ी गांव को जोड़ने वाली सड़क खस्ता हाल हो गई है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ जमा हो गया है। जिससे वाहन चालक और पैदल यात्रियों को खासी दिक्कत हो रही है। सड़क पर आए दिन जल भराव हो रहा है।
स्थानीय निवासी दीप जोशी ने कहा है कि प्रशासन से कई बार इस समस्या के समाधान की मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मरीज और ग्रामीणों की दिक्कत को देखते हुए सड़क को अविलंब ठीक कराया जाये।