30-Aug-2025

पिथौरागढ़ । राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में एशियन एकेडमी स्कूल की बॉक्सर निवेदिता कार्की को 12 लाख, बैडमिंटन खिलाड़ी एंजेल पुनेडा को 11.75 लाख और बॉक्सर खुशी चंद को ₹35000 का नगद पुरस्कार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने दिया।

विद्यालय के संस्थापक स्वामी डॉक्टर वीरेंद्रानंद महाराज ने कहा कि एशियन एकेडमी के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी शानदार उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के कोच भूपेश बिष्ट, विजेंद्र मल और निर्मल महर की सराहना की। विद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद किया गया।



Share on Facebook Share on WhatsApp