एन आई एन पिथौरागढ़। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित ऑनलाइन संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता में द स्कॉलर्स एकेडमी के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में मयाली जोशी ने पहला, दिव्या भट्ट ने दूसरा और अल्मोड़ा जिले के मिनवरिज चिल्ड्रन एकेडमी के प्रांजल अधिकारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सफल विद्यार्थियों को तमाम लोगों ने शुभकामनाएं दी है। जनपद संयोजक आचार्य पवन पाठक ने बताया कि प्रथम स्थान पर रही छात्रा को 3100 और दूसरे स्थान पर रही छात्रा को ₹1500 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। सर्वाधिक व्यूज प्राप्ति के लिए भी दोनों छात्राओं को इतनी ही धनराशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी।