एन आई एन पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के नजदीकी वड्डा कस्बे में पुलिस को विगत देर शाम लगभग 7 बजे एक बालक भटकता हुआ मिला। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बालक से पूछताछ की।
उसने बताया कि वह जिला मुख्यालय के ऐंचोली में रहता है और रास्ता भटक गया है। पुलिस ने तत्काल उसके परिजनों से संपर्क साधा। बच्चे के गुम होने से परिजन खासे परेशान थे, बच्चे के मिलने की जानकारी मिलते ही परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार जताया।