एन आई एन पिथौरागढ़। एशियन एकेडमी स्कूल के मेधावी छात्र हिमांशु रौतेला का चयन ई-कॉमर्स कंपनी मीशो में बिजनेस एनालिस्ट के पद पर हुआ है। कंपनी ने उन्हें 25 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज दिया है।
हिमांशु ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान कोटा और एमएनआईटी जयपुर से बीटेक की डिग्री प्राप्त की थी। विद्यालय के संस्थापक डॉ वीरेंद्रानंद ने हिमांशु, उनके पिता विक्रम सिंह, माता नीतू रौतेला को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि हिमांशु की यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगी।