एन आई एन पिथौरागढ़ पुलिस का मिशन मर्यादा अभियान जारी है। गुरुवार को गंगोलीहाट कोतवाली के प्रभारी कैलाश जोशी ने शराब पीकर उत्पात मचा रहे पवन सिंह सुगडा निवासी नेनौलीकैड़ा को गिरफ्तार कर लिया। बेरीनाग में हिमांशु निवासी जवाहर चौक और डीडीहाट में बब्बू निवासी शिवा मार्केट, अस्कोट में संजय कुमार निवासी बडचकोट और चंद्र सिंह निवासी पथरौली को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
पिथौरागढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चंदन सिंह ऐरी निवासी कृष्णापुरी, जगदीश सिंह बोरा निवासी पय्यापौड़ी को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जिलेभर में ट्रैफिक नियमों और मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने पर 82 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई पांच वाहन सीज किए गए।