10-Sep-2025

एन आई एन पिथौरागढ़ । नेपाल में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए सशस्त्र सीमा बल ने नेपाल सीमा पर जवानों की तैनाती बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया है।

कमांडेंट आशीष कुमार ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय दिल्ली और प्रदेश के मुख्यमंत्री से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में सीमा पर जवान बढ़ा दिए गए हैं । आवागमन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर पैनी नजर रखी जा रही है। झूला पुलों पर राजपत्रित अधिकारियों की विशेष नियुक्ति की गई है, ताकि निगरानी और नियंत्रण व्यवस्था और बेहतर हो सके।



Share on Facebook Share on WhatsApp