एन आई एन पिथौरागढ़। नेपाल में चल रही हिंसक गतिविधियों को देखते हुए नेपाल सीमा पर पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने आज एसएसबी के साथ सीमा क्षेत्र में संयुक्त गश्त की।
झूला पुलों और संवेदनशील स्थलों पर विशेष चैकिंग की जा रही है। सीमा पर आवागमन करने वालों की भी गहन जांच हो रही है। जनपद में रह रहे नेपाली नागरिक और बाहरी जनपद के लोगों के सत्यापन की कार्रवाई भी पुलिस ने तेज कर दी है।