10-Sep-2025

पिथौरागढ़। भारत रत्न पं0 गोविंद बल्लभ पंत जी के जन्म दिवस पर खेल विभाग ने क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन कराया। ओपन बालिका वर्ग में माया राय प्रथम स्थान, काजल द्वितीय स्थान, पलक भट्ट तृतीय स्थान, दिया कठायत चतुर्थ स्थान, जया बिष्ट पंचम स्थान तथा अंशीक राणा ने षष्ठ्म स्थान प्राप्त किया। ओपन बालक वर्ग में जीवन सिंह सौन ने प्रथम स्थान, नितिन थापा ने द्वितीय स्थान, अंकेश सिंह ने तृतीय स्थान, रितिक गढ़ीया ने चतुर्थ स्थान, तनुज मेहता ने पंचम स्थान तथा लक्की कुॅवर ने षष्ठ्म स्थान प्राप्त किया। अण्डर-18 बालक वर्ग में कपिल धामी ने प्रथम स्थान, आशीष उप्रेती ने द्वितीय स्थान, सुमित जोशी ने तृतीय स्थान, वरूण साही ने चतुर्थ स्थान, कमल सिंह ने पंचम स्थान तथा सुजल कुमार ने षष्ठ्म स्थान प्राप्त किया।

अण्डर-14 बालक वर्ग में विनय सिंह ने प्रथम स्थान, साहिल कुमार ने द्वितीय स्थान, अमन गिरि ने तृतीय स्थान, पंकज सिंह महरा ने चतुर्थ स्थान, भावेश उपाध्याय ने पंचम स्थान तथा हार्दिक तिवारी ने षष्ठ्म स्थान प्राप्त किया। अण्डर-14 बालिका वर्ग में नव्या ने प्रथम स्थान, कृतिका खेंनार ने द्वितीय स्थान, प्रियांशी ने तृतीय स्थान, वर्खा ने चतुर्थ स्थान, भूमिका ऐर ने पंचम स्थान तथा साक्षी ने षष्ठ्म स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष महेन्द्र लुंठी ने एवं सचिव ललित पंत तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने संयुक्त रूप से हरी झंण्डी दिखाकर क्रास कंन्ट्री दौड़ प्रारम्भ करवायी। विजेता खिलाड़ियों को नगर निगम हॉल में नगर निगम मेयर कल्पना देवलाल एवं काग्रेस जिलाअध्यक्ष अंजू लंठी के द्वारा पुरूस्कार प्रदान किया गया।



Share on Facebook Share on WhatsApp