09-Sep-2025

पिथौरागढ़ झूलाघाट मोटर मार्ग में बिण क्षेत्र के पास आज दो बाइकों में जबरदस्त भिडंत हो गई। भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक दो हिस्सों में टूट गई। मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से गंगोलीहाट व हाल निवासी एचोली 19 वर्षीय लोकेश पांडे पिथौरागढ़ से बड्ड़ा को जा रहे थे और मूल रूप से रामपुर व हाल निवासी जाखनी मोटर मैकेनिक अफरोज बाजार की ओर आ रहा था ओवर स्पीड के कारण दोनों बाइक आपस में भिड गई जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गए।

बाइकों की भिडंत से सड़क पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर 112 एच पी वन की टीम मौके पर पहुंची दोनों बाइकों को सड़क से हटाने के साथ ही घायलों को अस्पताल भिजवाया गया और जाम खुलवाया गया। नगर में आए दिन ओवर स्पीड बाइकर्स के चलते दुर्घटनाएं हो रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। पुलिस की भूमिका सिर्फ चालान काटने तक सीमित है। लोगों ने ओवर स्पीड बाइकर्स पर अंकुश लगाये जाने की मांग की है। फिलहाल दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।



Share on Facebook Share on WhatsApp