एन आई एन पिथौरागढ़ । जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन आज मिशन इंटर कॉलेज में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य जीवन चंद्र जोशी और वरिष्ठ प्रवक्ता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जगत सिंह खाती ने संयुक्त रूप से किया। जिला खेल समन्वयक विक्रम दिगारी की देखरेख में 14,17 और 19 आयु वर्ग के बच्चों के मुकाबले कराए गए। जिला खेल समन्वयक ने बताया कि प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ी अक्टूबर माह में बागेश्वर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
प्राथमिक वर्ग की तैराकी, बॉक्सिंग , ताइक्वांडो प्रतियोगिता आज जिला खेल समन्वयक जितेंद्र वल्दिया और सह समन्वयक निर्मल भट्ट की देखरेख में अलग-अलग स्थान पर कराई गई। जिला खेल समन्वयक जितेंद्र वल्दिया ने बताया कि सफल विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली और जिला शिक्षा अधिकारी तरुण पंत ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी है।