09-Sep-2025

पिथौरागढ़ धामी गांव बरा और मदरमा ग्राम पंचायत को जोड़ने वाली सड़क पिछले तीन सप्ताह से बंद पड़ी है। ग्राम प्रधान धामी गांव हंसा देवी ने कहा कि सड़क बंद होने से लोगों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है।

कई बार सड़क खोलने की मांग अधिकारियों के समक्ष रखी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि 2 दिन के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण सड़क पर ही धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे।



Share on Facebook Share on WhatsApp