30-Aug-2025

पिथौरागढ़ में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर आज जिले के खिलाड़ियों ने उन्हें याद किया। स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुख्य अतिथि जिला ओलंपिक संघ के महासचिव ललित पंत, अति विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी विनोद बल्दिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

दोनों ने मेजर ध्यानचंद की खेल उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। आवासीय बालिका बॉक्सिंग छात्रावास पिथौरागढ़ की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर प्रताप सिंह, कैप्टन देवी चंद, राजेंद्र जेठी, प्रकाश जंग थापा, ललित जोशी ,नीरज सौन, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp