08-Sep-2025

एन आई एन पिथौरागढ़ में सोमवार को मानस कॉलेज में ऑपरेशन सिंदूर पर व्याख्यान और स्लाइड शो का आयोजन किया गया। ब्रिगेड कमांडर गौतम पठानिया ने ऑपरेशन सिंदूर में थल सेना और वायु सेना के पराक्रम को दर्शाती तस्वीरों को स्लाइड शो के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना का पराक्रम और राष्ट्र प्रेम गौरवान्वित करने वाला है ।उन्होंने उन परिस्थितियों की जानकारी दी जिसमें ऑपरेशन सिंदूर आवश्यक हो गया था। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन में आम जनता को नुकसान पहुंचाये बगैर केवल आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया। उन्होंने स्कूली बच्चों में फौजी जज्बा पैदा करने का आह्वान किया।

मानस कॉलेज के निदेशक देवाशीष पंत ने ब्रिगेडियर पठानिया और अन्य सैन्य अधिकारियों का स्वागत किया। संस्थापक डॉ. अशोक कुमार पंत ने भारतीय सेना के प्रति कर्तज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर 12 कुमाऊं रेजिमेंट के सीओ कर्नल राहुल चौरसिया, कैप्टन हर्ष नलवा, प्रबंध निदेशक कंचनलता पंत, निदेशक मीनू भट्ट, अंशुल पंत, कैप्टन दीवान सिंह वल्दिया, जनार्दन उप्रेती, सदानंद जोशी, प्रकाश जोशी, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पब्लिक रिलेशन हेड योगेश भट्ट ने किया।



Share on Facebook Share on WhatsApp