एन आई एन पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारत रत्न पं0 गोविंद बल्लभ पंत जी के जन्म दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय टेबल -टेनिस प्रतियोगिता शुरू हो गयी है। आज प्रतियोगिता के पहले दिन ओपन बालिका वर्ग में सुमन परिहार ने रितु फर्स्वाण को 2-0 से एवं सिमरन ने प्रियंका को 2-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। अण्डर-17 बालिका वर्ग में सिमरन लोहिया ने ललिता धपोला को 2-0 से एवं भावना धपोला ने आरती लोहिया को 2-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। अण्डर-17 बालक वर्ग में ग्रुप ए में रिषभ ने कमल को 2-0 से एवं तनमय ने साहिल को 2-1 से तथा अभिनव ने रिषभ को 2-1 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। ग्रुप बी में करन ने अनिरूद्ध को 2-0 एवं आयुष ने दिव्यम को 2-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
अण्डर-15 बालक वर्ग में युवराज ने अभिनव विश्वकर्मा को 2-0 से एवं आशीष कुमार ने दिव्यांशु क्षेत्री को 2-0 से तथा देवाशीष पाण्डेय ने देव पाल को 2-1 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में निर्णायक देवांग जोशी, धर्मेन्द्र सिंह टोलिया और दीपक सिंह रहे। इससे पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी, पिथौरागढ़ अनूप बिष्ट एवं पूर्व साई प्रशिक्षक ललित मोहन जोशी ने प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया।