एन आई एन पिथौरागढ़ में झूलाघाट क्षेत्र के बलतडी गांव निवासी रोहित भट्ट भारतीय सेना में अफसर बन गए है। वे अपने गांव से सेना में अफसर बनने वाले पहले युवा है। उनके पिता उमेश भट्ट किसान है और माता हेमा भट्ट गृहणी हैं उन्हें सेना में जाने की प्रेरणा अपने स्वर्गीय दादा हरिदत्त भट्ट से मिली, उनके गांव के 90% लोग सेना में कार्यरत हैं।
आज गांव पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने ऑफीसर्स ट्रेंनिंग अकैडमी चेन्नई से प्रशिक्षण पूरा किया। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नागार्जुन विद्यालय गौरीहाट से इंटर तक की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय से और बीएससी पिथौरागढ़ महाविद्यालय से की।