एन आई एन पिथौरागढ़ जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी ने आज एक सराहनीय पहल की। उन्होंने आठ विकास खंडों में हाई स्कूल के टॉपर, बेरीनाग के कमलेश कुमार, बिण के लोकेश नाथ गोस्वामी, धारचूला के कैलाश सिंह, डीडीहाट के हिमांशु भट्ट, गंगोलीहाट के रोहित सिंह, कनालीछीना की शिवांगी जोशी, मूनाकोट की कृतिका खैनाल, मुनस्यारी की गीतांजलि दानू को जिलाधिकारी कार्यालय में आमंत्रित किया।
विद्यार्थियों को सम्मानित करने के साथ ही उन्हें जिला अधिकारी की कुर्सी पर बैठाकर प्रशासनिक कार्यों की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने जिला अधिकारी की इस पहल की सराहना की। इसके बाद जिला अधिकारी ने आम जनता की शिकायत सुनी और मौके पर ही उनका समाधान किया। बैठक में अपर जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष नबियाल, उप जिला अधिकारी सदर मनजीत सिंह आदि मौजूद रहे।