पिथौरागढ़ में देवलथल बाजार की खस्ता हाल सड़क से आक्रोशित क्षेत्र वासियों ने आज लोक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश कुमार ने कहा कि मेलापानी से देवलथल तक पूरी सड़क गड्ढों से पटी हुई है। 3 महीने पहले ही गड्ढे भरे गए थे ।इन स्थानों पर एक बार फिर गड्ढे बन गए हैं, जिस कारण लोगों को आवागमन में खासी दिक्कत हो रही है।
मांग करने के बाद भी सड़क की हालत नहीं सुधारी गई। क्षेत्र वासियों ने कहा कि जल्द सड़क की हालत नहीं सुधारी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा । प्रदर्शन करने वालों में गिरीश पांडे, दिनेश शास्त्री, नरेश पांडे, पुष्कर राम, ज्ञानी राम, समेत तमाम लोग शामिल रहे।