07-Sep-2025

पिथौरागढ़ में धापा से मिलम गांव तक बनाई जा रही सड़क का निर्माण 17 वर्ष बाद भी पूरा नहीं होने पर मल्ला जोहार विकास समिति ने कड़ा आक्रोश जताया है। ग्रामीणों ने आज रिलकोट गांव में समिति के अध्यक्ष श्रीराम धर्मसत्तू के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मांग की, कि सड़क निर्माण का कार्य ग्रिफ से वापस लेकर एनएच को सौपा जाए।

क्षेत्र वासियों ने खिलांच गरारी और झूला पुल का निर्माण नहीं कराये जाने पर लोनिवि के खिलाफ भी आक्रोश जताया। इस दौरान समिति की ओर से क्षेत्र भ्रमण पर आए मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी को ज्ञापन सौंपा गया।



Share on Facebook Share on WhatsApp