एन आई एन पिथौरागढ़। ऑल इंडिया सीनियर सिटिजन सोसायटी इस वर्ष एक अक्टूबर को डीडीहाट में सीनियर सिटीजन सम्मान समारोह का आयोजन करेगी। इससे पूर्व अस्पताल में उपकरणों का वितरण भी होगा।
इसके लिए आज समिति की एक टीम ने डीडीहाट पहुंचकर होटल रूम में बैठक की। बैठक में गिरधर सिंह बिष्ट, केएस भाटिया, आर एस खनका, डॉ. पीतांबर अवस्थी ने स्थानीय लोगों के साथ वार्ता की। बैठक में डीएस पांगती , विक्रम भाटिया , दान सिंह खड़ायत आदि मौजूद रहे।