एन आई एन पिथौरागढ़। मुनस्यारी तहसील के जिमीघाट से बुई तक बनी सड़क पिछले 3 माह से बंद पड़ी है। सड़क बंद होने से दर्जनों टैक्सी वाहन, बाइक, स्कूटी फंसे हुए हैं।
जिला पंचायत सदस्य भावना दानू ने कहा, प्रशासन से कई बार सड़क खोलने की मांग की जा चुकी है लेकिन अब तक सड़क नहीं खोली गई। उन्होंने कहा कि लोग बाइक स्कूटी को लकड़ी में बांध कर कंधों में उठाकर वाहन निकलने को मजबूर है। उन्होंने शीघ्र सड़क को नहीं खोले जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।