07-Sep-2025

एन आई एन पिथौरागढ़। गंगोलीहाट विधायक फकीर राम टम्टा ने क्षेत्र की जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए दो सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। ग्राम पंचायत कुंतोला के तोक पव्वाधार से कुनारु गाँव तक 1.5 किमी सड़क एवं सीसी निर्माण। ग्राम पंचायत नैनोली–कैणा के तोक डाना से कोठगाड़ी मंदिर तक 1.5 किमी सड़क एवं सीसी निर्माण। दोनों मार्ग मंडी परिषद द्वारा 32–32 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत किए गए हैं।

सड़कों से ग्रामीणों को बेहतर आवागमन सुविधा, धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों में सुगमता तथा क्षेत्रीय विकास को नई दिशा मिलेगी। इस अवसर पर विधायक ने आश्वासन दिया कि जिन गांवों तक अभी सड़क नहीं पहुंची है, उन्हें भी जल्द सड़क से जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम में नव नियुक्त ब्लॉक प्रमुख विनोद प्रसाद, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक उप्रेती, प्रधान संजय बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा बोरा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp