एन आई एन पिथौरागढ़। गणाई गंगोली के सिमली नैनवाल गांव में सुअरों ने किसानों की फसल और सब्जी नष्ट कर दी है। इससे किसानों को खासा आर्थिक नुकसान हुआ है। ग्राम वासियों के एक शिष्ट मंडल ने तहसीलदार और वन विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर सुअरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं होने पर वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में पुष्कर सिंह, राजकमल सिंह मेहता, दीवान सिंह, भोपाल सिंह, महेश सिंह, पान सिंह, करण सिंह, गोविंद पांडे, रमेश पांडे, चंदन लाल, जीवन प्रसाद आदि शामिल रहे।