25-Jan-2026

पिथौरागढ़ गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आज खेल विभाग ने क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन कराया। अलग-अलग वर्गों में पलक आशीष गौरव जया राकेश और नव्या दौड़ में अव्वल रहे। दौड को बाल विकास एवं परियोजना अधिकारी डॉ. निर्मल बसेड़ा कैप्टन देवी चंद जिला खेल अधिकारी अनूप बिष्ट ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाई ।

दौड़ का संचालन बैडमिंटन प्रशिक्षण भूपेश बिष्ट ने किया। दौड़ में 163 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी विजेताओं को खेल विभाग की ओर से  पुरस्कार दिए गये।



Share on Facebook Share on WhatsApp