एन आई एन
पिथौरागढ़। ठगी के मामले में वांछित धर्मेश जोशी को पुलिस ने 2 वर्ष बाद कुसुम खेड़ा हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया है। उप निरीक्षक कमलेश जोशी ने धर्मेश को गिरफ्तार किया ।धर्मेश पर एक दर्जन वारंट लंबित है। अन्य जनपदों में भी उस पर गैर जमानती वारंट होने की संभावना है।
उपनिरीक्षक कमलेश जोशी ने बताया कि वारंटी धर्मेश जोशी ने किसी को भी अपना मोबाइल नंबर नहीं दिया था परिवार जनों के पास भी उसका मोबाइल नंबर नहीं था। वह एक अन्य मोबाइल नंबर से मोबाइल डाटा का इस्तेमाल कर दूसरे नंबर पर केवल व्हाट्सएप कॉल, व्हाट्सएप मैसेज करता था। जिस कारण उसकी लोकेशन नहीं मिल पा रही थी उसे पकड़ने के लिए मुखबिरों की मदद ली गई और आखिरकार उसे हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया गया।