एन आई एन
पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली और सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाने वाले पति ने ही पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मूल रूप से मूनाकोट ब्लॉक के झूलाघाट से सटे कानड़ी गांव निवासी 40 वर्षीय राजेश राम लाबड़, जो महाराष्ट्र के पुणे में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत था, पिछले सात–आठ दिनों से छुट्टी पर पिथौरागढ़ आया हुआ था। राजेश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ नगर से लगे जाखनी क्षेत्र की एक कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था। बताया जा रहा है कि आज तड़के करीब सुबह 4:30 बजे, किसी पारिवारिक विवाद के बाद राजेश राम ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी नीलम उर्फ निर्मला देवी पर चाकू से गले में ताबड़तोड़ वार कर दिए। गले पर कई बार चाकू से हमला किए जाने के कारण महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी गोविंद बल्लभ जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया। पुलिस द्वारा मौके पर गहन छानबीन की जा रही है तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की तैयारी की जा रही है।
दंपति के दो बच्चे हैं एक 17 वर्षीय बेटा और एक 14 वर्षीय बेटी। इस हृदयविदारक घटना के बाद बच्चों की स्थिति को लेकर भी क्षेत्र में गहरी चिंता व्यक्त की जा रही है।
घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत और शोक का माहौल है। स्थानीय लोग इस जघन्य हत्या से स्तब्ध हैं और किसी को भी इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा कि पति इस हद तक क्रूर हो सकता है। हत्या के बाद आरोपी राजेश राम लाबड़ के फरार होने की भी सूचना सामने आई है। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है, हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सात फेरों और सात जन्मों की कसमें खाकर साथ जीने–मरने का वादा करने वाले रिश्ते में इस तरह की हिंसक और अमानवीय घटना ने एक बार फिर पारिवारिक विवादों के खतरनाक अंजाम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हर पहलू को खंगाला जा रहा है।