एन आई एन
पिथौरागढ़। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रई क्षेत्र में इंस्पिरेशन इंटरनेशनल स्कूल में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में शिक्षिका योगिता नगरकोटी ने कहा कि बेटियां आज जीवन के सभी क्षेत्र में सफल हो रही है। इसके बाद भी कन्या भ्रूण हत्या का कलंक समाज में बना हुआ है। यह गंभीर चिंतन का विषय है।
समाजसेवी डॉ. तारा सिंह ने कहा कि बालिका संख्या में कम हो रही है यह समाज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले को जिलाधिकारी के सामने भी रखा गया है। गोष्ठी में निर्मला महर, सोनी ओली, दृष्टि ततराडी, बबीता भट्ट, काव्य उप्रेती, अंजलि, भूमिका मखौलिया, ममता सिंह , पूजा आदि मौजूद रहे।