एन आई एन
उत्तराखंड। प्रयागराज में शाही स्नान के दौरान जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के साथ अपमानजनक व्यवहार का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक भुवन चंद्र कापड़ी के नेतृत्व में खटीमा शनि मंदिर में मौन उपवास रखा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शंकराचार्य जैसे सर्वोच्च धर्म गुरु का अपमान पूरे सनातन समाज का अपमान है। भारतीय जनता पार्टी धर्म का केवल दिखावा कर रही है। कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। उपवास पर बैठने वालों में उमेश राठौर, विनोद चंद्र, रेखा सोनकर, नरेंद्र आर्य सहित तमाम कांग्रेसी शामिल रहे।