एन आई एन पिथौरागढ़। अभी अभी स्वाला से बड़ी खबर आ रही है जहां छोटे वाहनों के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को खोल दिया गया है कई वाहन स्वाला डेंजर जोन से पार हो चुके हैं। पिछले 11 दिनों से चंपावत के स्वाला डेंजर जोन में बंद पड़ी आल वेदर सड़क को जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार के दिशा निर्देश पर एनएच के अधिकारियों के द्वारा पोकलैंड और जेसीबी ऑपरेटर की मदद से छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है।
दोपहर 3:00 बजे एनएच के अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती व अधिशासी अभियंता दीपक कुमार जोशी के नेतृत्व में सड़क को खोल दिया गया है और कई कैंटर व डंपर स्वाला डेंजर जोन से पार करा दिए गए हैं। अधीक्षण अभियंता ने कहा अब धीरे-धीरे सड़क को बड़े वाहनों के लिए खोला जा रहा है। उन्होंने कहा अगर पहाड़ी से दोबारा मलवा नहीं गिरा तो छोटे वाहन तो आसानी से स्वाला से पार हो रहे हैं। बड़े वाहन भी पर होने लगेंगे। सड़क खुलने से प्रशासन व जनता को बड़ी राहत मिली है।