एन आई एन
पिथौरागढ़। नेपाल सीमा से लगे ध्याण और क्वीतड़ में एसएसबी को सीमा चौकी के लिए भूमि आवंटित हो गई है। जिला अधिकारी आशीष भटगाई ने आज आवंटित भूमि का पट्टा एसएसबी की 55वीं वाहिनी के कमांडेंट आशीष कुमार को सौंपा।

इस दौरान अतिक्रमण के मुद्दे पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक रेखा यादव से चर्चा की गई। वाहिनी क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने को लेकर अधिकारियों ने विचार विमर्श किया, साथ ही वाहिनी के जिम्मेदारी वाले क्षेत्रों में आवंटित खनन क्षेत्र का समुचित निर्धारण करने को लेकर भी चर्चा की गई। आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था, अतिरिक्त चौकसी आदि मसलों पर भी अधिकारियों ने विचार विमर्श किया।