एन आई एन
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने प्रशासनिक व्यवस्था के तहत दो डिप्टी कलेक्टरों के तबादले के आदेश भी जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार मंजीत सिंह गिल, डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ को कुम्भ मेला हरिद्वार में उप मेलाधिकारी के पद पर तैनात किया गया है।
वहीं ललित मोहन तिवारी, डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ के पद पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आदेश में कहा गया है कि संबंधित अधिकारी अपने वर्तमान पदभार से कार्यमुक्त होकर नवीन तैनाती वाले पदभार में तत्काल कार्यभार ग्रहण करेंगे तथा इसकी सूचना उत्तराखंड शासन को भी उपलब्ध कराएंगे।
यह आदेश अनु सचिव राजेन्द्र सिंह झिंक्वाण द्वारा जारी किया गया है।