17-Jan-2026

एन आई एन

 

पिथौरागढ़ । टिहरी में आयोजित प्रथम धर्मानंद उनियाल मेमोरियल अंडर 17 बालक वर्ग की राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता पिथौरागढ़ की टीम ने जीती। फाइनल मुकाबले में कृष्ण कुमार के दो गोल की बदौलत पिथौरागढ़ ने टिहरी को 2-1 के अंतर से पराजित किया। 

इससे पूर्व हुए मुकाबले में पिथौरागढ़ ने उधम सिंह नगर, टिहरी बी और देहरादून की टीम को पराजित किया। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर जिला खेल अधिकारी अनूप बिष्ट, प्रताप सिंह लुंठी, प्रकाश जंग थापा, कैप्टन देवी चंद सहित तमाम लोगों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। हॉकी खिलाड़ी, कोच लीलावती जोशी और निखिलेश भंडारी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।



Share on Facebook Share on WhatsApp