एन आई एन
पिथौरागढ़। राजकीय पेंशनर्स संगठन की बैठक जिला अध्यक्ष प्रेम बल्लभ जोशी की अध्यक्षता और सचिव कैलाश चंद्र पुनेठा के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में प्रांतीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री को प्रेषित 14 सूत्रीय मांग पत्र पर सहमति व्यक्ति की गई और तय किया गया कि अब संगठन का सदस्यता शुल्क ₹500 आजीवन सदस्यता के रूप में लिया जाएगा।
वार्षिक सदस्यता ₹100 प्रति वर्ष रहेगी। 3 वर्ष की सदस्यता होने पर ही सदस्य चुनाव लड़ सकेंगे और मतदान कर सकेंगे। अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचन होगा। शेष कार्यकारिणी मनोनीत की जाएगी। बैठक में तमाम पेंशनर्स मौजूद रहे।